– चिकित्सकों की टीम को चेयरमेन और निदेशकों ने दी बधाई
निम्स सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पीटल के चिकित्सकों ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सर्जरी विभाग के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ एवं शल्य चिकित्सक डा. रामचन्द्र शेरावत एवं एनेस्थेटिक डा. मुकेश गर्ग की टीम ने तीन माह के बच्चे के दिल का सफल आॅपरेशन किया है। इस पर चिकित्सकों की टीम को निम्स हाॅस्पीटल के संस्थापक डा. बी एस तोमर ने बधाई दी है।
निम्स सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पीटल के पीआरओ दिनेश भार्गव ने बताया कि किशनगढ़ निवासी बद्री प्रसाद के तीन माह के तीन किलो के बच्चे का सफल ऑपरेशन निम्म अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने किया है। डा. रामचंद्र शेरावत ने बताया कि बच्चे के हृदय में एक बड़ा छेद था जिससे उसे सांस लेने और दूध पीने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। शरीर का विकाश रुक गया था।
ऑपरेशन के बाद बच्चा पूर्ण रूप से स्वस्थ है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस सफलता पर निम्स हाॅस्पीटल के संस्थापक डा. बलवीर सिंह तोमर, निदेशक डा. पंकज सिंह और डा. इशांत शर्मा ने चिकित्सकों की टीम को बधाई दी है।