America: जयशंकर ने कहा कि कनाडा ने जो आरोप लगाए हैं वे बेबुनियाद हैं। वहां सियासी मजबूरी में आतंकियों को शरण दिया जा रहा है। वहां आतंकियों और हिंसक गतिविधियों का वकालत करने वालों के लिए माकूल माहौल है। उन्हें कनाडा की राजनीति की वजह से आजादी मिली है। अमेरिका के पांच
अमेरिका के पांच दिन के दौरे पर पहुंचे जयशंकर इस समय वाशिंगटन में हैं। बृहस्पतिवार को उनकी ब्लिंगन और सुविलन से मुलाकात हुई थी। थिंक-टैंक हडसन इंस्टीट्यूट के एक कार्यक्रम में जब जयशंकर से पूछा गया कि क्या ब्लिंकन के साथ उनकी मुलाकात में भारत के खिलाफ कनाडा के आरोपों का मुद्दा उठा, तो उन्होंने हां में जवाब दिया। जयशंकर ने कहा, हां मेरी बात हुई। अमेरिकी पक्ष ने इस पूरी स्थिति पर अपना आकलन साझा किया और उन्होंने अमेरिकियों को भारत की चिंताओं का सारांश समझाया। वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ब्लिंकन ने बैठक के दौरान जयशंकर से कनाडा की जांच में सहयोग का आग्रह किया।
2023-09-29