ISCON ने मेनका गांधी को भेजा 100 करोड़ की मानहानि नोटिस

Share:-

कुछ रोज पहले भारतीय जनता पार्टी की सांसद मेनका गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने ISKCON पर गाय को कसाइयों के हाथों बेचने का गंभीर आरोप लगाया था। अब इस मामले पर ISKCON ने मेनका गांधी को 100 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजा है।इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (ISKCON) पर गंभीर आरोप लगाने वाली उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से भारतीय जनता पार्टी की सांसद मेनका गांधी अब मुसीबत में पड़ती दिखाई दे रही हैं। उनके खिलाफ ISKCON मंदिर कानूनी कदम उठाने जा रहा है। मेनका गांधी के सभी आरोपों को निराधार बताते हुए ISKCON ने 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है। आज दोपहर ISKCON कोलकाता के वाइस प्रेसिडेंट राधारमण दास ने X (पूर्व ट्विटर ) पर कहा कि इस्कॉन के भक्त, समर्थक इन अपमानजनक, निंदनीय और दुर्भावनापूर्ण आरोपों से आहत महसूस कर रहे हैं। इसलिए हम अपने खिलाफ भ्रामक प्रचार और निराधार आरोप पर न्याय के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *