आठवां उदयपुर फिल्म फेस्टिवल आज से

Share:-

आरएनटी मेडिकल कॉलेज सभागार में तीन दिन तक होगा फिल्मों का प्रदर्शन

उदयपुर, 29 सितम्बर(ब्यूरो): आठवां उदयपुर फिल्म फेस्टिवल और प्रतिरोध का सिनेमा अभियान का 73वां फिल्म फेस्टिवल शनिवार को शहर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज के सभागार में सुबह 11 बजे शुरू होगा।
राष्ट्रीय संयोजक संजय जोशी, उदयपुर संयोजक रिंकू परिहार और सह संयोजक सौरभ कुमार ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि फेस्टिवल जोशीमठ बचाओ समिति के संयोजक अतुल सती के भाषण से शुरू होगा। इस बार देश के अलग—अलग हिस्सों से आए 20 फिल्मकारों, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद्, पत्रकार और नृत्य की विधा के जानकार लोगों का काम देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि केपी ससी, नवरोज काट्रेक्टर, गद्दर, चारू भाटी, चंद्रा भंडारी, किशोर संत और प्रो. नवलकिशोर शर्मा को समर्पित इस फेस्टिवल के उद्घाटन सत्र के बाद प्रियाक्षी अग्रवाल द्वारा आधुनिक नृत्य ‘नंगा कपड़ा’ की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही कबीर की रचनाओं, पत्रकारिता, स्कूल में सिनेमा पर चर्चा होगी

तीन दिनों में लघु फिल्म ‘चदरिया’, ‘डकैत’, फीचर फिल्म ‘मट्टो की साइकल’, ‘आई एम नॉट डी द रिवर झेलम’, ‘ऐसे ही’, ‘घोड़े को जलेबी खिलो ले जा रिया हूं’, ‘राइटिंग विथ फायर’, ‘आज स्कूल जवानु छे तमारे’, ‘बगावत के बागी’, ‘यह मेरा घर’, ‘दे आर डाइंग’, ‘एंड द अनक्लेम्ड’, ‘टेल्स फ्रॉम माय चाइल्डहुड’, ‘मारूं जीवन ए ज मारी वाणी’, ‘हू किल्ड गांधी’ और ‘टू मच डेमोक्रेसी’ का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह आयोजन सभी के लिए निशुल्क है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *