श्रीसांवलियाजी की जनसभा ऐतिहासिक होगी – अग्रवाल
चित्तौडगढ 29 सितम्बर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 अक्टूबर को जिले के श्रीसांवलियाजी दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री यहां से केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे तथा ऐतिहासिक आम सभा को भी संबोधित करेंगे। यह बात भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं संभाग प्रभारी दामोदर अग्रवाल ने षुक्रवार को यहां आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं संभाग प्रभारी दामोदर अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 अक्टूबर को प्रातः 10 बजें श्रीसांवलियाजी पहुंचेंगे तथा दर्शन लाभ लेंगे। उसके पश्चात् वे चिकित्सालय के पास स्थित मेला ग्राउण्ड पहुंच केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात वे एक आमसभा को संबोधित करेंगे। अग्रवाल ने बताया कि इस आमसभा में 6 जिलों की 26 विधानसभाओं के लोग भाग लेंगे तथा यह सभा अब तक की सबसे ऐतिहासिक सभा होगी। प्रदेश महामंत्री ने बताया कि जयपुर में हाल में ही में आयोजित प्रधानमंत्री की सभा ने स्पश्ट कर दिया है कि राजस्थान में सुशासन के लिए जनता ने भाजपा को सत्ता लौटाने का संकल्प ले लिया है। उन्होने कहा कि श्रीसांवलिया में सभा स्थल पर बीच का मण्डल सिर्फ महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष मीट्ठूलाल जाट ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री की आमसभा में हर बूथ से ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग भाग लेंगे। श्रीसांवलिया जी में चार सांसदों के कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम होगा तथा बड़ी संख्या में महिलायें भी भाग लेगी। पत्रकार वार्ता के दौरान जिला महामंत्री रघु षर्मा, जिला उपाध्यक्ष कैलाश जाट, रणजीसिंह भाटी, सागर सोनी, गोविन्द गोपाल ईनाणी, सुधीर जैन, मनोज पारीक आदि भी उपस्थित रहे।
2023-09-29