सिरजन सिंह ने तीन स्वर्ण एवं एक कांस्य पदक जीतकर बेस्ट स्विमर की ट्रॉफी अपने नाम की
उदयपुर, 29 सितम्बर(ब्यूरो): 67 वीं राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता की 14 वर्षीय स्पर्धा में उदयपुर के सेंट एंथोनी स्कूल के सिरजन सिंह देओल ने तीन स्वर्ण एवं एक कांस्य पदक जीतकर बेस्ट स्विमर की ट्रॉफी अपने नाम की है। सिरजन सिंह ने ब्रेस्ट स्ट्रोक की तीनों रेस में स्वर्ण पदक हासिल किया। इससे पहले इस वर्ष भुवनेश्वर में आयोजित जूनियर ओपन नेशनल में 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में फाइनल में छठवां स्थान हासिल किया था। इस उपलब्धि पर प्राचार्य विलियम डिसूजा ने छात्र और उनके प्रशिक्षक को बधाई दी। सिरजन सिंह ने आगामी एसजीएफआई द्वारा आयोजित नेशनल्स में भी अपनी जगह सुनिश्चित की है।
2023-09-29