पशु आहार के नीचे छिपा रखी थी, एक तस्कर गिरफ्तार, पंजाब से गुजरात हो रही थी सप्लाई
जोधपुर। जिला ग्रामीण साइबर सैल टीम की सूचना पर पुलिस ने 80 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा है। इसमें पशु आहार के नीचे अवैध शराब छिपा रखी थी जो पंजाब से गुजरात सप्ताई हो रही है। पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि जिला साइबर टीम द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर कार्रवाई करते हुए पंजाब से गुजरात जा रही पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक को पकड़ा है। उन्होंने बताया कि आगामी चुनाव को मध्यनजर रखते हुये मादक पदार्थों अवैध शराब एवं शराब तस्करों के विरूद्ध अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत सभी थानाधिकारीयों, जिला साइबर टीम, जिला स्पेशल टीम को अवैध शराब तस्करों के विरू़द्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। अवैध शराब पर कार्रवाई के लिए जिला साइबर सैल टीम की सूचना पर खेड़ापा पुलिस ने नेशनल हाईवे-62 पर नाकाबन्दी कर ट्रक रूकवाकर तलाशी ली तो उसमें पशु आहार के नीचे भरी हुई पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 711 कार्टन मिले। साथ ही पुलिस ने प्रेमसुख विश्नोई निवासी बिच्छपुरी चकढाणी पुलिस थाना मेड़तारोड जिला नागौर को गिरफ्तार किया। अवैध शराब की बाजार कीमत करीब 80 लाख रुपए है। आरोपी ने पूछताछ मे उक्त अवैध शराब पंजाब से भरकर सांचौर होते हुए गुजरात ले जाना बताया। उससे शराब तस्करी नेटवर्क के सम्बन्ध मे गहन पूछताछ जारी है।
2023-09-28