जोधपुर। सेंट्रल जेल में प्रवेश के दौरान सघन तलाशी के दौरान एक दंडित बंदी के बूट में अफीम बरामद हुई।
रातानाडा थाने में दी रिपोर्ट में केन्द्रीय कारागृह में तैनात जेल प्रहरी काडूराम ने पुलिस को बताया कि 26 सितंबर की दोपहर के समय दंडित बंदी शिव थानान्तर्गत हडवेचा निवासी ओमप्रकाश की तलाशी ली तो उसके बूटो में छिपाकर अन्दर ले जाया जा रहा अफीम का दूध बरामद हुआ। उसके पास से पॉलिथीन की थैली में 1.08 ग्राम अफीम मिली। पुलिस ने आरोपी दंडित बंदी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
2023-09-28