5.43 करोड़ का अवैध डोडा-पोस्त पकड़ा

Share:-


ट्रक में मिला 3625 किलो डोडा-पोस्त, दो तस्कर गिरफ्तार
जोधपुर। जोधपुर कमिश्नरेट की लूणी पुलिस अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 3625 किलो अवैध डोडा-पोस्त बरामद किया है जिसकी कीमत करीब 5.43 करोड़ रुपए आंकी गई है। साथ ही अवैध डोडा पोस्त परिवहन में प्रयुक्त 14 चक्का ट्रक जब्त कर दो तस्कर गिरफ्तार किए है।
आगामी विधानसभा आम चुनाव-2023 के मध्यनजर पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु कार्रवाई करने के प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त रवि दत्त गौड़ के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम चंचल मिश्रा एवं सहायक पुलिस आयुक्त बोरानाडा नरेन्द्रसिह देवड़ा के सुपरविजन में लूणी थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी ने सेठ सांवरीया होटल के पास पुलिस नाका निम्बला पर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग व मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु सघन नाकाबंदी की। इस दौरान एक ट्रक रुकवाकर चैक किया जिसमें 36 क्विंटल 25 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर परिवाहन में प्रयुक्त उक्त ट्रक को जब्त कर शरीफ निवासी तेलियों का बास गांव रुण पुलिस थाना कुचेरा जिला नागौर व अब्दुल शकुर निवासी गांव बडनावा जागीर पुलिस थाना पचपदरा जिला बाडमेर को गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *