चंदवाजी थाना इलाके के अचरोल में साइड दबाने की बात को लेकर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
चंदवाजी थाना पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम को अनी निवासी कमलेश बुनकर अचरोल से घर जा रहा था तो आरोपीयो से साइड दबाने बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोपी अचरोल निवासी दिनेश लखेरा, हर्षित , महेश्वर लखेरा, चंद्रेश लखेरा के द्वारा कमलेश को मकान में बंद कर सरिए हॉकी से जानलेवा हमला किया।मामले को गंभीरता से लेते हुए जमवारामगढ़ सीओ प्रदीप यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चारों आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायलय में पेश किया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।