गणपति मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में बहे छह युवक, पुलिसकर्मियों ने जान की बाजी लगाकर बचाया

Share:-


उदयपुर, 28 सितम्बर(ब्यूरो): वल्लभनगर की बेड़च नदी में गणपति मूर्ति विसर्जन के दौरान छह युवक पानी के तेज बहाव में बह गए। जिन्हें वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने जान की बाजी लगाकर बचा लिया। जिसकी प्रशंसा चहुंओर की जा रही है।
वल्लभनगर थानाधिकारी घनश्यामसिंह देवड़ा ने बताया कि गुरुवार अपरान्ह वल्लभनगर के युवा गणपति मूर्ति विसर्जन के लिए जुलूस के रूप में बेड़च नदी पहुंचे। हाल ही के दिनों में हुई अच्छी बारिश के चलते बेड़च नदी पूरे बहाव से बह रही है। मूर्ति विसर्जन के लिए युवा प्रतिमा को लेकर नदी में उतर रहे थे। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवकों को टोका कि वह पानी के तेज बहाव में नदी में नहीं उतरे लेकिन समझाइश के बावजूद वह पानी में उतर गए। जैसे ही प्रतिमा को युवकों ने छोड़ा, उनमें से छह युवक बहने लगे। इसी दौरान वहां मौजूद कांस्टेबल बाबूलाल डांगी, सुरेश यादव तथा बजरंग दल ने आव ने देखा ताव और जान की बाजी लगाकर सभी छह युवकों को सकुशल बचा लिया। उनके इस प्रयास की चहूंओर जमकर प्रशंसा हो रही है। पुलिस अधीक्षक भुवन—भूषण यादव ने भी साहसी पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की और कहा कि तेज बहाव वाली नदी तथा नालों से लोग दूर ही रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *