उद्घाटन मैच में गत विजेता जम्मू—कश्मीर को शेष भारत टीम ने हराया
उदयपुर, 28 सितम्बर(ब्यूरो): नारायण सेवा संस्थान, राजस्थान रॉयल्स और डीसीसीआई के साझे में गुरुवार को फील्ड क्लब मैदान पर थर्ड नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप का आगाज हुआ। उद्घाटन मैच में उलटफेर करते हुए गत विजेता जम्मू—कश्मीर टीम को शेष भारत टीम ने हरा दिया।
टॉस जीतने के बाद जम्मू-कश्मीर की टीम क्षेत्ररक्षण करने उतरी। शेष भारत की टीम ने 153 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जम्मू-कश्मीर की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 124 रन ही बना पाई। इस तरह पहला मुकाबला शेष भारत ने 30 रन से जीत लिया।
खिलाड़ी बोले, दिव्यांग जरूर हैं, लेकिन जिंदगी से नहीं हारे
इससे पहले उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि एवं उदयपुर के संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक कैलाश मानव, फिजिकली चैलेंज क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया, जिला खेल अधिकारी अजित जैन, उदयपुर क्रिकेट एसोसियन के उपाध्यक्ष यशवंत पालीवाल एवं संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान खिलाड़ियों ने कहा कि वह दिव्यांग जरूर हैं पर जिंदगी से हारे नहीं हैं। यह हम अपने खेल से साबित करने ही यहां आए हैं। गौरतलब है कि इस चैम्पियनशिप में देश भर के विभिन्न प्रांतों की 24 टीमें भाग ले रहीं हैं।