बैलों का ख्याल नहीं रखा तो गुस्साए चचेरे भाई ने कर दी थी 10 साल के छोटे भाई की हत्या

Share:-

मुम्बई से पकड़ा गया आरोपी, बोला—शराब के नशे में पिटाई कर दी थी, उसके मरने पर डर गया था, प्लास्टिक के कट्टे में शव बांधकर कुएं में डालने के बाद मुम्बई चला गया था

उदयपुर, 28 सितम्बर(ब्यूरो): जिले के खेरोदा थाना क्षेत्र में दस साल के बालक की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके चचेरे भोई को गिरफ्तार किया है। उसने बताया कि बैलों का ख्याल नहीं रखने पर वह गुस्सा गया था। शराब के नशे में उसे पता नहीं चला और इतनी जोर से उसकी पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गई। जब उसकी सांसें थम गईं तो वह घबरा गया। पुलिस से बचने के लिए उसने प्लास्टिक के एक कट्टे में अपने मृत चचेरे भाई के शव को रखा और उसे भारी पत्थर से बांधकर कुएं में फैंक दिया था। जिसके बाद वह मुम्बईं चला गया और निश्चिंत हो उठा कि अब वह कभी पकड़ में नहीं आएगा।
पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने गुरुवार को पिपली फला राणीडुंगला गांव के दस साल के बालक अशोक मीणा की जघन्य हत्या का खुलासा करते हुए मीडिया को बताया कि उसकी हत्या उसी के चचेरे भाई भीमा उर्फ भीमराज मीणा ने शराब के नशे में पीट—पीटकर हत्या कर दी थी।
इस तरह पुलिस पहुंची हत्यारोपी के पास
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अशोक के सगे बड़े भाई प्रेमलाल पुत्र भज्जे सिंह मीणा ने 24 सितम्बर को उसके लापता होने का मामला दर्ज कराया था। इसी बीच पता चला कि गांव के लुड़ी वाले कुएं में प्लास्टिक का एक सफेद कट्टा तैर रहा है। जिस पर पुलिस ने कट्टे को बाहर निकलवाया और हैरानी की बात थी कि उसमें अशोक का शव बरामद हुआ। कट्टा एक बड़े पत्थर से बंधा हुआ था जिससे यह अनुमान लगाना आसान था कि हत्या के बाद उसका शव कुएं में डाल दिया था। यह शव हत्या की घटना के तीन—चार दिन बाद मिला, जिससे शव सड़—गल चुका था। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 302,201 और जेजे एक्ट की धारा 75 के तहत मामला दर्ज किया है।
मां की भी हत्या हुई थी, मारने वाले इस आरोपी का भाई
पुलिस ने बताया कि मृतक अशोक मीणा की मौत जिस युवक ने की, उसके भाई भूरालाल ने अशोक की मां की हत्या की थी। जो अभी जेल में हैं। पूर्व में यह आशंका जताई जा रही कि अशोक की हत्या में भूरालाल का हाथ है लेकिन पुलिस की जांच में पता चला कि वह जेल में है। इसी बीच पता चला कि अशोक के लापता होने से एक दिन पहले भीमा उर्फ भीमराज मीणा उसके साथ मारपीट करता हुए अपने घर ले जा रहा था। पुलिस ने बताया कि अशोक के पिता नानालाल की मौत भी चार साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। मां की हत्या के बाद वह अपने 14 साल के बड़े भाई के साथ ही रह रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *