Share:-

झूठे, अनर्गल आरोप लगाने वालों को जल्द दूंगा जवाब, अदालत भी करेगी तलब :धारीवाल
नये एयरपोर्ट मामले पर बोले
इतने बड़े प्रोजेक्ट में 100, 200 करोड नहीं देखे जाते इच्छा शक्ति होनी चाहिए

कोटा, 28 सितंबर:कोटा में विकास कार्यों के लोकार्पण समारोह के दौरान मंत्री शांति धारीवाल ने भाजपा पर भी पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी की सरकार कई बार आई लेकिन कोटा में कोई एक काम बता दें जो बीजेपी की सरकार में हुआ हो ,यहां के जनप्रतिनिधियों ने करवाया हो वहीं उन्होंने कहा कि हमने इस कार्यकाल में ही 5900 करोड़ के विकास कार्य करवाए है। मंत्री धारीवाल ने कोटा उत्तर निगम के शिलान्यास समारोह के दौरान भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि झूठे और अनर्गल आरोप लगाने वालों को में जल्द एक साथ जवाब दूंगा यही नहीं कोर्ट में भी झूठे आरोप लगाने वालों को तलब किया जाएगा।

एयरपोर्ट बड़ा प्रोजेक्ट इसमें 100 , 200 करोड नहीं है
देखे जाते इच्छा शक्ति होनी चाहिए

कोटा में नए एयरपोर्ट को लेकर मंत्री शांति धारीवाल ने एक बार फिर कहा है कि इतने बड़े प्रोजेक्ट में 100, 200 करोड नहीं देखे जाते इच्छा शक्ति होनी चाहिए केंद्र सरकार 100, 200 करोड़ की वजह से एयरपोर्ट का कार्य अटका कर बैठी है। रिवर फ्रंट बनाने की हमने इच्छा शक्ति दिखाई थी शुरू में ऐसा लग रहा था 500 600 करोड़ में पूरा हो जाएगा लेकिन 1200 करोड़ तक पहुंच हमने कमी नहीं रहने दी प्रोजेक्ट को पूरा किया। मंत्री धारीवाल ने विपक्ष पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है सरकार की गारंटी योजनाओं की नकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर रहे हैं जनता को गारंटी कार्ड देने की बात कह रहे हैं जो पहले गारंटी कार्ड की मजाक उड़ा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *