– भूमि दान दाता दंपति का सम्मान करते मंत्री जाटव
वैर। पीडब्लयूडी कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव ने विधानसभा वैर के हलैना की इंदिरा कॉलोनी जयपुर नेशनल हाईवे पर नव निर्मित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण किया। कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि विधानसभा वासियों के मान सम्मान में कभी कोई कमी नहीं आने दी जाएगी आप सभी के आशीर्वाद से में यहां तक पहुंचा हूं। मेरा ही फर्ज बनता है,इन समस्त क्षेत्रों का विकास करना मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि साल 2021 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने हलैना की पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत कर करीब सवा पांच करोड रु का बजट स्वीकृत किया और साथ ही ट्रॉमा सेंटर।हलैना सीएचसी भवन को हलैना के पूर्व सरपंच वासुदेव गोयल ने भूमि दान में दी।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र के विकास को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जो भी मांगा वह मिला। हलैना,खरेरी व झील का वाडा को उप तहसील का दर्जा और भुसावर में पंचायत समिति खुली, साथ कृषि कॉलेज व वैर और भुसावर कॉलेज तथा झालाटाला व निठार में बालिका कॉलेज, मौखरोली में आईटीआई कालेज। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि शिक्षा सड़क ,पेयजल , चिकित्सा, बिजली, कृषि, उच्च शिक्षा ,कृषि शिक्षा, राजस्व आदि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं । इस अवसर पर तोताराम प्रधान,यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विनोद शर्मा, पूर्व प्रधान महेश मीणा, योगेश जिंदल,कैबिनेट मंत्री जाटव मीडिया प्रभारी ऋषि बदनपुरा,राजकुमारी वैर डालवेंद्री उर्फ बेबी,ब्लॉक अध्यक्ष सुगर सिंह खैर्रा, राजेश सिंघल, शब्बीर खान, रवि गोयल नगर पालिका वैर के वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि नीरज गर्ग व पूर्व सरपंच रामसुख सैनी आदि मौजूद रहे।