बारां, 28 सितंबर । शहर समेत जिलेभर में अनंत चतुर्दशी महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। भगवान गणेश की प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकालकर धूमधाम से विदाई दी गई।
अनंत चतुर्दशी के मौके पर शहर में प्यारेरामजी मन्दिर पर सालों पुरानी परंपरा के तहत तोप चलाई गई। जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शोभायात्रा में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग सभी लोग शामिल हुए। पार्वती नदी, मनिहारा तालाब, डोल तालाब सहित नदी-तालाबों पर गणपति का विसर्जन किया गया।
गुरुवार को अनंत चतुर्दशी के मौके पर तोप चलाकर भगवान अनंतजी की विशेष पूजा-अर्चना की गई। देवस्थान विभाग के प्रबंधक राजकुमार विजय और मंदिर पुजारी गौतम ने बताया कि प्यारेराम जी मंदिर पर परंपरा के अनुसार सालों से तोप चलती आ रही है। मंदिर में तोप श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और अनंत चतुर्दशी, जगन्नाथजी की रथ यात्रा, शरद पूर्णिमा के समय चलाई जाती है। जो शहरवासियों के लिए उत्साह का केंद्र बनती है। गुरुवार को अनंत चतुर्दशी के पर्व पर परंपरा के अनुसार तोप चलाई गई। इसके बाद विधि-विधान के साथ भगवान गणेश की पूजा और कथा हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
2023-09-28