– बारां- अटरू विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक
बारां, 28 सितम्बर। विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी बारां-अटरू विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक गुरुवार को शहर के कोटा रोड़ स्थित सांसद कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी उत्तराखंड व पूर्व विधायक कुलदीप कुमार रहे।अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जगदीश मीणा ने की।
प्रवासी प्रभारी कुलदीप कुमार ने कार्यकर्त्ताओं से चर्चा करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में हमें खुद को अपनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मानकर तैयारी में जुटना चाहिए। उन्होंने विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों से उनके कार्यक्षेत्र को लेकर विस्तृत चर्चा की।
चुनाव प्रभारी कुलदीप कुमार ने विधानसभा क्षेत्र के बारां शहर, बारां देहात, अटरू, कवाई व गऊघाट मंडल के पदाधिकारियों से पन्ना प्रमुख, बूथ प्रभारी, शक्तिकेन्द्र पालक सहित अन्य जानकारियां प्राप्त की। जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा ने मंडलों में पेंडिंग कार्य शीघ्र पूर्ण करने को लेकर पदाधिकारियों से चर्चा की। पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश विजय ने प्रत्येक बूथ स्तर पर नवीन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने को लेकर अपने विचार रखे।
जिला मीडिया प्रमुख सचिन सनाढ्य ने बताया कि बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश विजय व राजेन्द्र नागर, वरिष्ठ नेता प्रेमनारायण सोनी व रामस्वरूप यादव, पूर्व जिलाप्रमुख नंदलाल सुमन व सारिका सिंह चौहान, जिला महामंत्री ब्रह्मानन्द शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अशोक बत्रा, राकेश जैन व निर्मल माथोडिया, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष ओम चक्रवर्ती, विस विस्तारक ओमप्रकाश योगी, शहर अध्यक्ष महावीर नामा, कवाई मंडल अध्यक्ष रुद्रप्रताप सिंह, अटरू अध्यक्ष गिर्राज नागर, गऊघाट मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र नागर, जिला मंत्री प्रशांत विजयवर्गीय, धनराज चौरसिया, भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश केरवालिया, जिप सदस्य जगदीश मेघवाल, भाजपा नेता जगदीश बंसल, यशवंत मारग, एससी मोर्चा जिला संयोजक विद्यारतन जयंत, नागरिक बैंक डायरेक्टर निशान्त तिवारी, मंडल महामंत्री हरीश वैष्णव, रमेश नागर, संजय गोस्वामी, महावीर मालव, सिद्धार्थ चौधरी, मंजीत सिंह, नारायण सीमली, प्रदीप नागर, नीरज चौहान व हेमंत रजपाली आदि उपस्थित रहे।