जोधपुर, 27 सितम्बर !!!. गत दिनों मोगड़ा घूमटी के पास आईओसी के टर्मिनल मैनेजर की कार को टक्कर मारकर जानलेवा हमला करने के मामले में विवेक विहार थाना पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त बोलेरो कैम्पर जब्त की है।
विवेक विहार थानाप्रभारी राजेंद्र सिंह चारण ने बताया है कि गत 23 सितंबर को जुगेन्द्र सिंह राणा ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया था कि वे आईओसी के टर्मिनल मैनेजर पद पर कार्यरत है। पुलिस को दी रिपोर्ट में उन्होंने बताया है कि वे सालावास डिपो से अपनी कार में सवार होकर घर के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान मोगड़ा घूमटी के पास सर्विस रोड से गुजरही रहे थे कि जीत कॉलेज के पास रॉग साइड से एक बोलेरो कैम्पर गाड़ी आई और जान से मारने की नीयत से मेरी कार को टक्कर मार दी। बोलेरो कैम्पर वाहन में पांच-छह व्यक्ति सवार थे। इन्होंने लोहे की रॉड से मेरे कार के ड्राइवर की साइड का कांच तोड़ दिया व मेरे व मेरे ड्राइवर के साथ मारपीट की। इस हमले में मेरे सिर पर दाहिने हाथ व पैर पर चोटें आई। हमलावर मेरी गाडी की चाबी व मेरे घर तथा ऑफिस की चाबी लेकर फरार हो गए। पीडित मैनेजर की रिपोर्ट पर विवेक विहार थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमला करने के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की। पुलिस ने तकनीकी साधनों के उपयोग से उक्त मामले में डांगियावास थानान्तर्गत कानावास का पाना निवासी 23 वर्षीय नरपत पुत्र धीमाराम विश्नोई, कुड़ी भगतासनी थानान्तर्गत साहब की ढाणी, फिटकासनी निवासी 25 वर्षीय मनोज उर्फ विराट पुत्र मेकाराम विश्नोई और बाबलों का बास, फिटकासनी निवासी 25 वर्षीय सुरेंद्र उर्फ डूटिया पुत्र बाबूलाल विश्नेाई को गिरफ्तार कर हमले में प्रयुक्त बोलेरो कैम्पर जब्त की है।
2023-09-27