इंदौर : उदयपुर स्मार्ट सिटी का नॉर्थ जोन कैटेगरी में प्रथम स्थान

Share:-


उदयपुर, 26 सितम्बर(ब्यूरो): इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड 2022 के अंतर्गत विभिन्न वर्गों के पुरस्कारों का वितरण समारोह बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के मुख्य आतिथ्य में इंदौर में आयोजित हुआ। समारोह में उदयपुर स्मार्ट सिटी को नॉर्थ जोन कैटेगरी में प्रथम स्थान का पुरस्कार मिला।
समारोह में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, केंद्रीय मंत्री शहरी विकास मंत्रालय हरदीप सिंह पुरी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई अतिथि मौजूद रहे। अतिथियों ने उदयपुर स्मार्ट सिटी को दो कैटेगरी में एवं राजस्थान को एक कैटेगरी में अवार्ड प्रदान किए। जिसके तहत उदयपुर स्मार्ट सिटी को नॉर्थ जोन कैटेगरी में प्रथम स्थान का पुरस्कार मिला। उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से यह पुरस्कार सीईओ अपर्णा गुप्ता, एसीईओ कृष्णपाल सिंह चौहान, डीटीपी अपूर्वा पाराशर ने प्राप्त किया। वहीं मोबाइल एप्लीकेशन का पुरस्कार अधिशासी अभियंता दिनेश पंचोली, सहायक अभियंता करनेश माथुर तथा तकनीकी सलाहकार ललित गुप्ता ने प्राप्त किया। बेस्ट पार्टनर पुरस्कार एलएण्डटी को उदयपुर के लिए प्रदान किया गया, जिसको एलएण्डटी की ओर से उपाध्यक्ष श्रीधरन, जनरल मैनेजर ह्नमुंगम व प्रोजेक्ट मैनेजर विपिन त्यागी ने प्राप्त किया।
स्टेट अवार्ड श्रेणी में तृतीय पुरस्कार राजस्थान को मिला। जिसे स्वायत्त शासन विभाग के सचिव कैलाश चंद मीना, यूएससीएल सीईओ अपर्णा गुप्ता, जेएससीएल सीईओ राजेंद्र सिंह शेखावत, एएससीएल एसीईओ सुशील कुमार ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव के तहत राजस्थान की समस्त स्मार्ट सिटी एवं उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा प्रदर्शनी में स्टॉल लगाई गई थी, जिसका अवलोकन राष्ट्रपति व अन्य अतिथियों ने किया और प्रदर्शनी को सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *