शांति धारीवाल पर गुंजल का आरोप, बेटे की प्रॉपर्टी की कीमत बढ़ाने के लिए यूआईटी के 39 करोड़ किये बर्बाद

Share:-


कोटा 27 सितम्बर:पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने कुन्हाड़ी स्थित रोटरी फ्लाईओवर के नीचे मीडिया को दस्तावेज दिखाकर मंत्री धारीवाल पर लगाए गंभीर आरोप लगाये ।गुंजल ने कहा कि मंत्री धारीवाल ने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने बेटे को करोड़ों रुपए की जमीन कोडियो के दाम में दिलवा दी व उस प्रॉपर्टी को मेन रोड पर लाने के लिए नगर विकास न्यास के 39 करोड रुपए बर्बाद कर दिए। 35 करोड़ से रोटरी फ्लाइओवर व 4 करोड़ से अंडरपास बनाया है ना तो अंडरपास से न हीं रोटरी फ्लाईओवर से कोई भी व्यक्ति जाना चाहता है। गुंजल ने आरोप लगाया कि मंत्री ने 28000 स्क्वायर फीट जमीन नियम विरुद्ध अपने बेटे के नाम खरीदी और उसकी रजिस्ट्री करा ली। उन्होंने मंत्री पर रजिस्ट्री में लगने वाले पंजीयन शुल्क में 2 से 3 करोड़ का राजस्व का नुकसान करने का भी आरोप लगाया। गुंजल ने कहा कि शहर की जनता हथप्रध हे कि यह रोटरी फ्लाईओवर बना क्यों है। उन्होंने कहा कि मंत्री ने अपने बेटे की संपत्ति को मेंन रोड पर लाने के लिए जनता के धन का दुरुपयोग किया हे ।गुंजल ने कहा कि इस रोटरी फ्लाईओवर के सामने जो रजतसिटी के नाम से बिल्डिंग है उसमें 28000 स्क्वायर फीट की रजिस्ट्री मंत्री के पुत्र अमित धारीवाल के नाम हुई है। यह नियमों के विपरीत जाकर खरीदी गई है इसमें कई अनियमितताये है। पहली बार 2008 में इसका जो लेआउट पास हुआ था उसमें यहां छोटी-छोटी दुकान थी जिन्हें बिल्डर द्वारा बेचा गया था । मंत्री द्वारा बिल्डर को रेरा के नाम पर डराया गया व इस बिल्डिंग में 28000 स्क्वायर फीट जमीन को खरीदने के लिए बेची हुई दुकानों से हाल में कन्वर्ट करते हुए गलत तरीके से लेआउट प्लान दुबारा पास करवाया। गुंजल ने कहा इसी के सामने चंचल बिहार है वहां व्यावसायिक भूखंडों की रजिस्ट्री 6 से 7 हजार रुपए प्रति स्क्वायर फीट में हो रही है जबकि मंत्री पुत्र के व्यावसायिक परिसर की रजिस्ट्री 1400 से ₹2000 रुपये प्रति स्क्वायर फीट में ही हो गई। उन्होंने इस प्रकार राजस्व को भी चूना लगाया है

गुंजल ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री ने अपने बेटे की प्रॉपर्टी की कीमत बढ़ाने के चक्कर में जनता के पैसे की बर्बादी की है उन्होंने 35 करोड़ में रोटरी फ्लाईओवर व 4 करोड़ में अंडरपास बना दिया जिसमें कोई जाना पसंद नहीं करता। यही नहीं

बूंदी जाने वाले को भी चौराहे से घूम कर पेट्रोल पंप के सामने होकर ही जाना पड़ता है जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है साथ ही विशाल महाराणा प्रताप पार्क भी आधा ही रह गया बेटे की प्रॉपर्टी की कीमत बढ़ाने के बजाय यदि मंत्री 39 करोड रुपए इस क्षेत्र के विकास में खर्च करते तो शायद क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकती थी। कुन्हाड़ी क्षेत्र के लोग हाथप्रद है कि यह रोटरी बनी क्यों है उन्होंने कहा कि अमित धारीवाल के नाम 28000 स्क्वायर फीट की रजिस्ट्री देखने के बाद एक-एक आदमी को लगना चाहिए की मंत्री ने अपने बेटे की 28000 स्क्वायर फीट व्यावसायिक जमीन की कीमतें बढ़ाने के लिए जनता के धन की बर्बादी की है।

जयपुर जबलपुर हाईवे को जोड़ने वाली पुलियाओं का किया सत्यानाश

गुंजल ने कहा कि कुन्हाड़ी में स्थित जयपुर जबलपुर हाईवे को जोड़ने वाली दोनों पुलियाओं जिसमें इनका कोई योगदान नहीं है पहली उनके मंत्री बनने से पहले बनी और दूसरी पुलिया हमारे राज में 2008 में स्वीकृत हुई जिसे इन्होंने राज आने पर 2008 से 2013 तक एक पिलर टेढ़ा होने के नाम पर रोक रखा जिसको भी मैंने हमारे राज्य में पूरा करवा कर करवा कर तत्कालीन मुख्यमंत्री माननीय वसुंधरा राजे जी से इसका उद्घाटन करवाया। जिसका आज इन्होंने रोटरी फ्लाईओवर बनाकर सत्यानाश कर दिया है।

राज आने पर राजस्व के नुकसान की भी करवाएंगे

गुंजल ने कहा कि 2 महीने बाद हमारा राज आने के बाद इसकी जांच करवाएंगे व रजिस्ट्री में पंजीयन शुल्क में लगभग 2 करोड रुपए के राजस्व की जो हानि पहुंचाई गई है उसकी भी वसूली करवाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *