राजस्थान की राजधानी जयपुर के दादिया में परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन पर आज जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा महिला आरक्षण बिल पास हुआ। आपके वोट से महिला आरक्षण बिल पास हुआ है। आप धन्यवाद के पात्र हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जो कांग्रेसी आज महिला आरक्षण की बात कर रहे हैं, ये काम वो 30 साल पहले कर सकते थे। जब-जब मौका मिला तब कर सकते थे। लेकिन सच्चाई ये है कि कांग्रेसी कभी चाहते ही नहीं थे कि महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिले। आज भी अगर ये नारी शक्ति वंदन अधिनियम के समर्थन में आए हैं तो मन से नहीं आए हैं। ये महिलाओं के दवाब के परिणाम के कारण समर्थन में आए हैं। मैंने आपकी सेवा की गारंटी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं जो कहता हूं, वो करके दिखाता हूं इसलिए मेरी गारंटी में दम होता है और ये मैं सिर्फ हवा में नहीं कह रहा हूं, बल्कि बीते 9 वर्षों में मेरा ट्रैक रिकॉर्ड यही रहा है।
पीएम मोदी का आज जयपुर में 4 साल में पहला दौरा है। वैस राजस्थान का पीएम मोदी यह 9वां दौरा है। प्रधानमंत्री इससे पहले 30 सितंबर 2022 को आबू रोड सिरोही में, 1 नवंबर 2022 को मानगढ़ धाम, बांसवाड़ा में, 8 जनवरी 2023 को भीलवाड़ा में, 12 फरवरी 2023 को दौसा में, 10 मई 2023 को नाथद्वारा और आबू रोड में, 31 मई 2023 को अजमेर में, 8 जुलाई 2023 को बीकानेर में और 27 जुलाई 2023 को सीकर दौरा करके सभा को संबोधित कर चुके हैं।
2023-09-25