प्रो. कटेजा होंगी आरयू की कुलपति

Share:-


जयपुर, 25 सितंबर : गर्वनर कलराज मिश्र ने सोमवार को दो यूनिवर्सिटी में खाली कुलपति के पद पर नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए। दोनों यूनिवर्सिटी की कुलपति स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिश पर नियुक्तियां की हैं। इसके तहत प्रोफेसर अल्पना कटेजा को राजस्थान यूनिवर्सिटी का कुलपति नियुक्त किया गया है। अल्पना कटेजा राजस्थान यूनिवर्सिटी के अर्थशास्त्र विभाग की प्रोफेसर हैं। वहीं प्रो. अनिल कुमार राय को पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी यूनिवर्सिटी सीकर का कुलपति बनाया है। प्रो. राय महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय, वर्धा के मानविकी और समाजशास्त्र विभाग के डीन हैं। दोनों कुलपतियों की नियुक्ति चार्ज संभालने की तारीख से तीन साल या 70 साल की उम्र पूरी करने तक होगी। इनमें से जो भी पहले हो। अभी तक दोनों यूनिवर्सिटी के कुलपतियों के पद खाली थे, दोनों में कुलपतियों के पदों का एडीशनल चार्ज दिया हुआ था। अब दोनों यूनिवर्सिटी को फुल टाइम कुलपति मिल गए हैं। राजस्थान यूनिवर्सिटी की कुलपति बनाई गई प्रो. कटेजा के दर्जनों रिसर्च पेपर प्रकाशित हो चुके हैं। उन्होंने राजस्थान पर तीन किताबें लिखी हैं। प्रो कटेजा की किताबों में मैटरनल हेल्थ इन राजस्थान, इंफेंट मोर्टलिटी इन राजस्थान और रीजनल इन इक्वेलिटी इन इकनॉमिक डवलपमेंट शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *