थानाधिकारी का महिला को किस करते हुए फोटो आया सामने

Share:-

डीग जिले के कैथवाड़ा थाना अधिकारी कमरुद्दीन खान के दो फोटो सामने आए हैं। जिसमें वह एक महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फोटो में दिखने वाली महिला कैथवाड़ा थाना इलाके की ही रहने वाली है। इस फोटो को लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह के कमेंट कर रहे हैं।
यह फोटो कैथवाड़ा थाने में बने सरकारी क्वाटर का बताया जा रहा है। सनसनी की तरह फैले इस मामले को लेकर डीग एसपी ब्रजेश ज्योति उपाध्याय से जानकारी की, तो उन्होंने बताया कि, फोटो की जांच करवाई जा रही है। फोटो थानाधिकारी कैथवाड़ा कमरुद्दीन का लग रहा है।
यह फोटो करीब 10 से 15 दिन पुराना बताया जा रहा है। जब इस बारे में थानाधिकारी कमरुद्दीन से फोन पर बात की तो, उन्होंने मामले की जानकारी होने से मना कर दिया।
कैथवाड़ा ,थानाधिकारी जुरहरा थाने, गोपालगढ़ थाने कामां थाना पर तैनात रह चुके हैं,तब भी विवादित रहे है, फिलहाल एसपी ब्रजेश ज्योति इस मामले की जांच कर रहे हैं। जिसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

क्वाटर में हुई अश्लील हरकत:-थानाधिकारी कैथवाड़ा के क्वाटर में अश्लील हरकत हुई साथ ही एक दलाल भी क्वाटर में मौजूद रहा वायरल फोटो में दलाल व महिला नग्न हालत में दिखाई दे रहे है जानकारी में यह भी आया है कि उक्त कारनामे में दलाल व थानाधिकारी शामिल बताए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *