तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर हादसे मे एक युवक की मौत एक घायल

Share:-

बाड़मेर। आरजीटी थाना क्षेत्र के खुडाला गांव के पास मेगा हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी हादसे में बाइक सवार दोनों युवक उछलकर दूर जा गिरे पीछे बैठा युवक सिर के बल गिरा जिससे उसकी मौत हो गई वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर आरजीटी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह खुडाला गांव निवासी पारस (21) पुत्र चेनाराम और ओमाराम पुत्र रूपाराम बाइक पर सवार होकर काम पर जा रहे थे। घर से एक किलोमीटर दूर मेगा हाइवे पर पहुंचे ही थे कि गोलाई में सामने से आ रहे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे पारस और ओमाराम दोनों बाइक से उछलकर दूर जा गिरे। बाइक पर पीछे बैठा पारस सिर के बल गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को गुड़ामालानी अस्पताल लेकर गए। वहां पर पारस को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही ओमाराम का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

आरजीटी हेड कांस्टेबल विरम खान ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर डंपर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *