नैनवां, 25 सितंबर बूंदी कोतवाली पुलिस ने अपनी मौज मस्ती एवं शौक पूरा करने के लिए बाइक एवं मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले अंतर जिला बाइक एवं मोबाइल लूट गिरोह के चार आरोपियों को दबोचकर उनके कब्जे से 9 बाइक बरामद करने में सफलता मिली है। यह कार्रवाई बूंदी पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र कुमार पारीक के सुपरविजन में अंजाम दी गई।
कोतवाल पवन कुमार मीणा ने बताया कि 17 सितंबर को भरतपुर जिले के डीग थाना क्षेत्र के मोरोली गांव निवासी हाल पुलिस लाइन के कांस्टेबल विष्णु कुमार का मोबाईल छिनकर ले जाने कि रिपोर्ट कोतवाली मे दर्ज करवाई थी। पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के धरपकड़ के लिए पुलिस टीम गठित कर अग्रिम कार्रवाई के लिए जुट गई। टीम ने बदमाशों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया। तकनिकी अनुसंधान किया जाकर दो संदिग्ध व्यक्तियो को ट्रेस करके पकड़ा।
मीणा ने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों तालेड़ा थाना क्षेत्र के अल्कोदिया का बरड़ा निवासी विक्रम एवं मोहीपुरा कब्जे से मोबाईल जप्त कर घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया। दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद तालेड़ा थाना क्षेत्र के ही भरता बावड़ी निवासी राम लक्ष्मण एवं मोहीपुरा दिलराज घटना में लिफ्ट पाई जाने के बाद उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों ने विभिन्न थाना क्षेत्र से बाइक उड़ने की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार करने के बाद उनकी निशानदेही के आधार पर 9 बाइक बरामद कर ली है। मीणा ने बताया कि आरोपीयों ने पूछताछ में उन्होंने चोरी की वारदातों को अंजाम देने के पीछे अपनी मौज मस्ती के शौक पूरा करने का कारण बताया। उन्होंने बताया कि आरोपियों से अन्य संभावित घटनाओं के खुलासा होने की संभावना को देखते हुए कड़ी पूछताछ की जा रही है।
2023-09-25