पहाड़ी थाना सहित भारी पुलिस बल ने मेवातक्षेत्र के कईगावों में फ़रार व वांछित अपराधियों की धर पकड़ में अभियान चलाया जहां आठ आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की । थाना अधिकारी रामवतार मीना ने बताया कि शनिवार को सी ओ गिर्राज मीना के नेतृत्व में गाँव घाटमिका , कणवाडी में थाना गोपालगढ़ , कैथवाड़ा, सीकरी, जुरेहरा सहित क्यू आर टी टीम ने दबिश देकर आरोपी नमीश उर्फ़ निम्मा, आयत , इंसाफ़ पुत्र क़ासम निवासी घाटमिका , क़ासम, जानू पुत्र फ़जरू निवासी धीमरी , अजरुद्दीन पुत्र रज़ाक निवासी वडेड थाना पुनहाना हरियाणा ,तालिम पुत्र असलूप , मुकीम पुत्र जमशेद शक्का निवासी नईं बिछोर को गिरफ्तार किया है । आरोपियों द्वारा गत गुरुवार को पुलिस टीम पर फ़ायरिंग करने का भी आरोप है साथ ही मंत्री जाहिदा ख़ान के घाटमिका दौरे के दौरान पुलिस टीम पर पथराव करने का आरोप है ।
2023-09-24