महासंघ के आह्वान पर काले कपडे पहन आज निकालेंगे वाहन आक्रोश रैली

Share:-

– वेतन विसंगति, जन घोषणा पत्र लागू करने का कर रहे विरोध

बारां, 23 सितम्बर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश व्यापी आह्वान पर अपने 15 सूत्रीय मांगो, वेतन विसंगती को दूर करने, 9,18,27 के स्थान पर करने 8,16,24,32 विभिन्न कर्मचारी संघों से किए समझोतां को लागू करने संविदा, ठेका कर्मी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि को नियमित कर राज्य कर्मी का दर्जा देने एवं नीतिगत दस्तावेज को लागू करने को लेकर महासंघ आंदोलनरत है।
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के जिलाध्यक्ष राम प्रसाद नागर एवं जिलामंत्री भूपेंद्र माथोड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य उक्त मांगों को लेकर श्रीराम स्टेडियम से कलेक्ट्रेट तक एक वाहन आक्रोश रैली काले कपडे पहन कर निकालेंगे, जिसमे राजस्थान पटवार संघ, राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ राजस्थान कानूनगो संघ, राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक संघ, राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज संघराजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ राजस्थान नर्सज संघ राजस्थान वाहन चालक संघ, राजस्थान अग्नि शमन कर्मचारी संघ, राजस्थान आयुर्वेद परिचारक संघ, राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत, राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील, राजस्थान आईटी संघ, राजस्थान सहायक कर्मचारी संघ राजस्थान अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ राजस्थान एएनएमएल संघ सहित विभिन्न कर्मचारी संघ प्रदर्शन मे शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *