मणिपुर मुद्दा उठाया तो कर दिया सस्पेंड
उदयपुर, 23 सितम्बर(ब्यूरो): आप आदमी पार्टी के नेता और सस्पेंड चल रहे राज्यसभा सांसद संजय सिंह का कहना है कि भाजपा बीएसपी सांसद दानिश अली की गुनहगार है। संजय सिंह 24 सितंबर को होने वाली परिणीत चोपड़ा और राघव चड्डा की शादी में शामिल होने शनिवार को उदयपुर पहुंचे और इसी दौरान पत्रकारों से बातचीत की।
उन्होंने कहा, दानिश एक जिंदादिल इंसान है उनको रोने पर मजबूर किया गया। उन्होंने पूछा, क्या यही मोदी का सबका साथ-सबका विकास है? केवल बड़ी बातें करने से काम नहीं चलेगा। संजय सिंह ने कहा कि यही बीजेपी का आचरण है, जो चुने गए सांसद को गालियां दें। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यदि पीएम मोदी में नैतिकता है कि वह अपने बददिमाग सांसद के खिलाफ कार्रवाई करें। जो भाषा बोली गई है उसके लिए बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए।
मैंने और राघव ने मुद्दे उठाए तो करवा दिया सस्पेंड
उन्होंने कहा कि राज्यसभा में मणिपुर की हिंसा के मुद्दे को उन्होंने उठाया। मुझे सस्पेंड कर दिया। इसी तरह साथी सदस्य राघव चढ्डा ने दिल्ली बिल पर बोला तो उनको सस्पेंड कर दिया। जबकि उनके सांसद, जिसने खुले तौर पर गाली और रिकार्ड में मौजूद है, उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की।