गुजरात ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब के 99 कार्टन जब्त, बस चालक एवं दो सप्लायर्स गिरफ्तार

Share:-

गुजरात सीमा से सटी मावल चौकी पर की गई कारवाई

आबूरोड 23 सितंबर : आबूरोड रीको पुलिस द्वारा ट्रेवल्स बस में गुजरात ले जाई जा रही राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांडों के 99 कार्टन जब्त कर बस चालक एवं दो सप्लायर्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार आबूरोड रीको थानाधिकारी सुरेश चौधरी की अगुवाई में टीम द्वारा पालनपुर फोरलेन पर गुजरात सीमा से सटी मावल चौकी पर नाकाबंदी की गई थी। उस दौरान आबूरोड की ओर से गुजरात जा रही एक ट्रेवल्स बस को रुकवाकर तलाशी ली गई तो उसमे राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब के 99 कार्टून पाए गए। इस पर शराब जब्त कर नेहडा, पुलिस थाना रोहट, जिला पाली निवासी बस चालक सुरताराम पुत्र लालाराम खिलेरी विश्नोई को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान सामने आए दो सप्लायर्स गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार इस मामले में पूछताछ के दौरान बस चालक सूरताराम ने बताया कि उसे पाती, पुलिस थाना रोहट, जिला पाली निवासी बाबूलाल पुत्र भीयाराम विश्नोई एवं शाजीयाली, पुलिस थाना पचपदरा, जिला बालोतरा निवासी केहरसिंह पुत्र मुलसिंह राजपूत द्वारा यह शराब भरवाई गई थी। इस पर दोनों शराब सप्लायर्स को भी गिरफ्तार कर ब्रेजा कार को जब्त किया गया।

इस पुलिस टीम ने की कारवाई
आबूरोड रीको पुलिस थाना के उपनिरीक्षक पुखराज, हेड कांस्टेबल किशनलाल, रामनाथ, कांस्टेबल मांगीलाल, विजयसिंह, मदनसिंह, प्रवीणसिंह, दिलीपसिंह एवं राजवीरसिंह की टीम ने कारवाई की। इसमें कांस्टेबल दिलीपसिंह की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *