कोटपूतली, 22 सितंबर (आनंद पंडित): समीप के देवता गांव में गत दिवस गायब हुए 15 वर्षीय किशोर का 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है। मामले में छात्र अंकित के पिता वीरसिंह यादव ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसका बेटा 21 सितम्बर को अल सुबह घर से शांैच के लिए बाहर खेतों में गया था, जो कि वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, जब कोई सुराग नहीं लगा तो इस संबंध में पुलिस को सूचित किया। अंकित की उम्र करीब 15 वर्ष है, लम्बाई करीब 4 फिट 6 इंच, रंग गेंहुआ, शरीर दुबला-पतला एवं पजामा व टी-शर्ट एवं पैरों में चप्पल पहन रखी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोर की तलाश शुरु कर दी है।
2023-09-22