उदयपुर, 22 सितम्बर(ब्यूरो): नरसी बाई के मायरा के प्रथम दिन प्रथम साध्वी ताराजी पालीवाल के श्रीमुख से नरसी भक्त के जन्म और उनके भागवत चरण में अनुराग की कथा शुरू हुई। इसके साथ ही उनके पुत्र—पुत्री के जन्म की कथा का भी वाचन हुआ। भक्ति रस में भाव—विभोर होकर भक्त जनों ने प्रभु संग रस का साथी शिव—पार्वती के सानिध्य का आनंद प्राप्त किया।
कथा हेतु कलश यात्रा आयड स्थित चारभुजा नाथ के मंदिर से डॉ. अलका मुंदड़ा के साथ बड़ी संख्या में भक्तिमति बहनों के साथ प्रारंभ हुई। वह कथा स्थल लक्ष्मी नारायण मंदिर चौक में पोती की स्थापना के साथ गणपति पूजन से कथा का प्रारंभ किया गया। कथा के पहले दिन प्रेम सिंह शक्तावत, पार्षद मनोहर चौधरी सोनिका जैन, संजू सुथार, सीमा खटीक, किरण डांगी, अंजू सोनी आदि का सानिध्य रहा।
डा मुंदड़ा ने बताया कि कल कथा में राधा अष्टमी के दिन राधा रानी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा साथ ही कथा आगे की ओर बढ़ेगी।
2023-09-22