कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर ने लिया जायजा
बाड़मेर भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का 27 सितंबर को गुड़ामालानी आने का प्रस्तावित दौरे को लेकर के जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित गुड़ामालानी पहुंचे और सभा स्थल का जायजा लिया और कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर के अधिकारीयो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वही शिलान्यास कार्यक्रम मे 10 हजार किसानों के साथ महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय राज्य मंत्री शिरकत करेंगे और बाजरा अनुसंधान केन्द्र की नीव रखेंगे। 27 सितंबर को देश के पहले बाजरा अनुसन्धान केंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम में पहली बार महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुड़ामालानी आएंगे। बाजरा अनुसन्धान केंद्र गुड़ामालानी में स्थापित करवाने के लिए गुड़ामालानी के किसानों ने भारतीय किसान संघ के प्रह्लाद सियोल और सामाजिक कार्यकर्ता सालूराम सियोल के नेतृत्व में आंदोलन किया था और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने गुड़ामालानी के किसानों की मांग को ध्यान मे रखते हुए गुड़ामालानी मे बाजरा अनुसंधान केंद्र खोला गया।