आकाश बायजूस के 35वें स्थापना दिवस पर 100 से ज्यादा लोगों ने किया रक्तदान

Share:-

उदयपुर, 22 सितम्बर(ब्यूरो): आकाश बायजूस के 35 वें स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को यहां सेक्टर 5 स्थित ब्रांच पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
उदयपुर ब्रांच के एकेडमिक हैड सोमेन्द्र शर्मा और सौरभ जैन ने बताया कि आकाश बायजूस के 35 वें स्थापना दिवस के अवसर पर सभी ब्रांचों में रक्तदान महादान का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें बडी संख्या में रक्तदान किया गया। उदयपुर ब्रांच में भी स्टाफ, स्टूडेंट और शहर के गणमान्य लोगों ने रक्तदान किया। सुबह दस बजे शुरु हुआ यह अभियान शाम तक चला जिसमें 100 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर सरल ब्लड बैंक का स्टाफ मौजूद रहा। उन्होंने बताया कि आकाश बायजूस कोचिंग के साथ ही अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को भी पूरा करता है। इसके तहत साल भर विभिन्न प्रकार के आयोजन होते हैं। इस बार रक्तदान की महत्ता को समझाते हुए इस अभियान को हाथ में लिया गया। पूरे दिन इस अभियान के दौरान बहुत ही उत्साह का माहौल रहा। कुछ लोग पूर्व में चार से पांच बार रक्तदान कर चुके थे, जबकि कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया। खास बात यह रही कि हिरणमगरी थाने से सब इंसपेक्टर अजयराज व अन्य स्टाफ भी इस अभियान में मौजूद रहे तथा रक्तदान भी किया। इससे और लोग भी प्रभावित हुए। इस मौके पर रविशंकर त्यागी, अमित तिवारी, विवेक सैनी, सुरेंद्र राव व विजय कुमार कुशवाह सहित बडी संख्या में स्टाफ के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *