लवली कण्डारा एनकाउंटर मामले में समाज के कांग्रेस नेताओं की चेतावनी

Share:-

सीबीआई जांच की मांग दोहराई, कहा- कैसे मांगेंगे वोट
जोधपुर। लवली कण्डारा एनकाउंटर मामले में वाल्मिकी समाज के चयनित कांग्रेस पदाधिकारियों ने सीबीआई जांच की मांग दोहराई है।
समाज के कांग्रेस नेताओं ने बताया कि पीडि़त परिवार लम्बे समय से न्याय के लिए संघर्ष कर रहा है इसके बावजूद उन्हे इंसाफ़ नहीं मिल रहा जिसके चलते कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी धरने पर उपस्थित होकर सरकार को मैसेज दिया है कि चुनाव नज़दीक है ऐसे समय में यदि वाल्मीकि समाज की मांग को नकारा गया तो, सरकार रिपीट करने के दावे की नींव कमजोर हो जाएगी। ग़ौरतलब है कि सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में वाल्मीकि समाज के 20-22 हज़ार वोटर्स है, गृह विभाग एवं सीएम का गृह क्षेत्र होने के बावजूद कांग्रेस के कोर वोटर्स वाल्मीकि समाज को न्याय के लिए भटकना पड़ रहा है। यदि वाल्मीकि समाज की मांग लवली कण्डारा एनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच को पूरा नहीं किया गया तो आगामी चुनावों में समाज में जब हम कॉंग्रेस पार्टी के लिए वोट माँगने के लिए जाएंगे तो हमें कौन वोट देगा। धरने पर पार्षद विजय परिहार व राकेश घारु, कांग्रेस जिला सचिव दक्षिण एसएल खन्ना, महासचिव जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी दक्षिण सुरेश जोड़ एवं वाल्मिकी समाज के अन्य पदाधिकारी एवं अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *