जोधपुर। मुहताजी मंदिर में संत निपुण चंद्र सागर एवं अर्हम चंद्र सागर के सान्निध्य में पारणे का आयोजन किया गया।
ट्रस्ट के प्रवक्ता दिलीप जैन एवं अध्यक्ष संजय मेहता ने बताया कि इस अवसर पर नमिता मेहता को अ_ाई तप का पारणा करवाया गया। उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मुहता ने बताया कि तपस्वियों के पारणे के कार्यक्रम का आयोजन पुष्पा, पवन एवं रीटा मेहता द्वारा चांदी की थाल कटोरी में करवाया गया। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सुरेश मुथा एवं सह सचिव संदीप मेहता ने बताया कि इस दौरान फलोदी तपागच्छ से श्रद्धालुओं की पूरी बस संत निपुण चंद्र सागर के दर्शन वंदन करने तथा आगामी चातुर्मास की विनती करने पहुंची। तप अनुमोदनार्थ आयोजित पारणा कार्यक्रम में अक्षय मोहनोत, राजरूप चंद मेहता, वान्या मेहता, अजय मेहता सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
2023-09-22