दो करोड़ की डकैती के मुख्य आरोपी को दबोचा

Share:-

हथियार सहित हरियाणा से पकड़ा, सात माह से चल रहा था फरार, घोषित था पांच हजार का इनाम
कोटपूतली, 21 सितंबर : हथियारों के साथ ज्वैलर्स की दुकान पर दो करोड़ रुपए की डकैती करने के मामले में नीमराना पुलिस ने गैंग के सरगना को हथियार सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। पुलिस ने मुख्य आरोपी संदीप जाट को हथियार सहित हरियाणा से दबोचा है। उस पर पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था। कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने बताया कि प्रकरण में आनन्द कुमार सोनी निवासी नागल उदिया थाना मुण्डावर ने मुकदमा दर्ज कराया था। मामले के अनुसार, बीते 3 फरवरी की शाम को संदीप जाट समेत चार-पांच नकाबपोश बदमाश हथियार सहित दुकान के अन्दर घुस गए और उसके भाईयों से मारपीट करते हुए जान से मारने की नियत से फायर भी किया और लॉकर रुम से सोने-चांदी व डाइमंड के आभूषण बैग में भरकर सभी को दुकान के अन्दर बन्द कर फरार हो गए। बदमाश भागते वक्त उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया था और दुकान के शटर को बाहर से बंद कर लिया था। प्रकरण में एसपी रंजीता शर्मा के निर्देश के बाद नीमराना एएसपी जगराम मीणा व डीएसपी अमीर हसन के निर्देशन में थानाधिकारी हरिकृष्ण तंवर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। थानाधिकारी तंवर ने बताया कि टीम के सदस्यों ने आरोपियों की तलाश में हरियाणा में रेवाड़ी, बावल, झज्झर, मानेसर, दिल्ली व अन्य सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी। तकनीकी मदद से डाटा संकलित कर उनका विश्लेषण किया गया।
अन्य प्रदेशों में भी काटी फरारी
वारदात के बाद मुख्य आरोपी अपने साथी सोनू जाट व अन्य गैंग के सदस्यों के साथ मध्य प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, जम्मू व दिल्ली में भी फरारी काटता रहा। हांलाकि, टीम लगातार उसके पीछे लगी रही। अब पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि वह रेवाड़ी में देखा गया है और काशी विश्वनाथ उत्तरप्रदेश में किसी गैंग से शामिल होने जा रहा है। इस पर तत्परता दिखाते हुए टीम रेवाड़ी पहुंची और घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। आरोपी संदीप कुमार (30) पुत्र सुनील जाट निवासी आसरा का माजरा, थाना बावल जिला रेवाड़ी गिरोह का मुख्य सरगना है। उसके कब्जे से एक देशी कट्टा व कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पूछताछ में उससे अन्य वारदातें भी खुलने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *