उदयपुर, 21 सितम्बर(ब्यूरो): प्रदेश में सहकारिता विभाग ग्राम सेवा सहकारी समितियों के जरिए पेट्रोल पंप-गैस एजेंसियां खोलने की तैयारी में है। पेट्रोल पंपों के लिए तो ग्राम सेवा समितियों से 27 सितंबर तक आवेदन मांगे हैं। जबकि गैस एजेंसी का काम दूसरी प्राथमिकता में रखे जाने से अभी तक तिथि तय नहीं हो पाई है।
उदयपुर सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार मेघराज सिंह का कहना है कि पेट्रोल पंप के लिए तीन भागीदारी सुनिश्चित तय की गई है। जिसमें पहली सहकारिता विभाग की, दूसरी ग्राम सेवा समितियां की और तीसरी उस कंपनी की होगी, जिससे पेट्रोल या डीजल खरीदा जाएगा। हालांकि, मालिकाना हक ग्राम सेवा समिति का ही रहेगा।
गैस एजेंसी और बीमा सेक्टर में भी हाथ आजमाएंगी
सहकारिता विभाग के माध्यम से ग्राम सेवा समितियां पांच तरह के बिजनेस में हाथ आजमाएंगी। इनमें पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, जन औषधि केंद्र, हवाई टिकट और बीमा सेक्टर शामिल होंगे। इसके अलावा कई और भी व्यवसाय इसमें शामिल किए जा सकते हैं। इन दिनों में सभी ग्राम सेवा समितियों को सरकार की ओर से हार्डवेयर, डिजिटलाइजेशन एवं सिस्टम इंट्रीग्रेटर की सुविधाएं देना शुरू कर दिया गया है। इससे इन समितियों को भविष्य में बिजनेस करने में सुविधाएं मिल सकती हैं।