गुरुवार सुबह गायों को पहाड़ी पर चरने के लिए छोड़ने गए एक बुजुर्ग व्यक्ति पर पैंथर ने हमला कर दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार नटाटा ग्राम पंचायत अधीनस्थ गांव हाडी का बास निवासी सोमनाथ पुत्र ग्यारसीलाल उम्र 60 वर्ष उसकी गायों को चरने के लिए पहाड़ी पर छोड़ने गया था। पहाड़ी पर झाड़ियां में छिप कर बैठे पैंथर ने ग्रामीण पर हमला कर दिया। पैंथर के हमला करने पर ग्रामीण जोर-जोर से चिल्लाने लगा। ग्रामीण के चिल्लाने की आवाज़ सुनकर पहाड़ी पर और आसपास मौजूद लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने जोर-जोर से हल्ला करके वह लाठी डंडों की सहायता से पैंथर को भगाया। ग्रामीण जब तक पैंथर को भगाए तब तक युवक गंभीर रूप से घायल हो चुका था। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना घायल युवक के परिजनों को दी। सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और घायल युवक को उपचार के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया।
2023-09-21