जयपुर, 21 सितंबर (विशेष संवाददाता) : पीाएम मोदी की आगामी 25 सितंबर को जयपुर के दादिया में होने वाली परिवर्तन संकल्प महासभा को लेकर तैयारियां जारी हैं। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने आज दादिया में पहुंचकर सभास्थल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने सभा स्थल पर पांडाल और पार्किंग सहित बैठक व्यवस्था की जानकारी ली। सभा को सफल बनाने के लिए लोगों को पीले चावल बांटे जाने का क्रम भी शुरू हो गया है।
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि पीएम देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक फेमस हैं। इस बार राजस्थान उनके नाम व काम से चुनाव लडक़र ऐतिहासिक विजय हासिल करेगा। कांग्रेस अपने न्यूनतम 21 सीट से भी नीचे जाएगी। पीएम की जनसभा में पूरे प्रदेश का जनसैलाब उमड़ेगा। भाजपा के जयपुर देहात दक्षिण के जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्थानीय गांवो में पैदल यात्रा कर लोगों से सभा में पहुंचने के लिए अपील की और पीले चांवल भी बांटे। जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के जयपुर आगमन को लेकर आमजन में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। इसके अलावा पीएम मोदी के नेतृत्व में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण के नारी शक्ति वंदन बिल को लेकर महिलाओं में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आज हमारे साथ महिलाओं ने भी मंगल गीत गाकर स्थानीय महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में सभा में पहुंचने के लिए अपील की और पीले चांवल बांटे।
2023-09-21