एड्स जैसी घातक बीमारियों से जागरूकता को उदयपुर में मैराथन

Share:-

छात्र वर्ग में जयपुर का अविनाश गुप्ता तथा छात्रा वर्ग में सरदार शहर की राजू शर्मा रही प्रथम
उदयपुर, 21 सितम्बर(ब्यूरो): मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के रेड रिबन क्लब एवं राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी जयपुर द्वारा गुरुवार को राज्य स्तरीय रेड रन प्रतियोगिता(मैराथन) का आयोजन उदयपुर में किया गया। जिसमें 20 जिलों से 45 महाविद्यालयों के 450 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सामाजिक एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर सीआर सुथार, राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के डॉ. प्रदीप चौधरी एवं गरिमा भाटी थे।
रेड रिबन क्लब के संयोजक डॉ. पीएस राजपूत ने बताया कि एड्स जैसी घातक बीमारियों के प्रति जागरूकता एवं रक्तदान जैसे सामाजिक सरोकार कार्यों को बढ़ाने हेतु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रथम दो स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी 8 अक्टूबर 2023 को गोवा में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की मैराथन प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
प्रतियोगिता महाकालेश्वर मंदिर से रानी रोड होते हुए फतेहसागर की पाल पर समाप्त हुई। मैराथन को प्रो. सीआर सुथार ने गुरुवार सुबह 6:30 हरी झंडी दिखाई। इससे पहले उन्होंने कहा कि समाज में एड्स जैसे असाध्य रोगों के प्रति जागरूकता अति आवश्यक है। जो समाज के उत्तम स्वास्थ्य के लिए भी महत्वपूर्ण है।
मैराथन में छात्र वर्ग से सुबोध कॉलेज जयपुर के अविनाश गुप्ता प्रथम स्थान पर रहे। जबकि सरदार शहर के केकेसी पीजी कॉलेज के अर्जुन नाथ द्वितीय तथा प्रवीण कुमार तृतीय रहे। छात्रा वर्ग में सरदार शहर के केकेसी पीजी कॉलेज की कुमारी राजू शर्मा प्रथम, एसजेपीजी कॉलेज जयपुर की ज्योति कंवर दूसरे स्थान पर तथा भवानी निकेतन कॉलेज जयपुर की विशाखा जांगिड़ तृतीय रही।
विजेताओं को प्रो. सीआर सुथार, डॉ. प्रदीप चौधरी, गरिमा भाटी और डॉ. पी एस राजपूत ने पदक और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में संगीत विभाग की डॉ.पामिल मोदी, डॉ. नईम, डॉ. रिहाना, डॉ. राजाराम भाट, नवीन छापरवाल, जितेंद्र सुहालका, जितेंद्र मेघवाल, श्रवन श्रीमाली, कावेरी जोशी आदि उपस्थिति थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *