पहाड़ी कस्बे के जाटव मोहल्ले में देर रात्रि 4 चोर चोरी की वारदात की फिराक में घूम रहे थे ,ग्रामीणों के जागने पर एक चोर को दबोचकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया,मिली जानकारी के अनुसार 4 चोर देर रात्रि को जाटव मोहल्ले में पहुंच गए जहां दो बाइक रिक्सो को चुराने की फिराक में थे जिन्हे मोहल्ले वासियों के जागने पर नीमली निवासी जाहिद मेव को दबोच लिया वहीं 3 चोर भागने में सफल हो गए सभी चोर बाइक पर सवार होकर आए थे हालांकि थानाधिकारी ने बताया कि चोरी के संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है
2023-09-21