पुलिस निरीक्षक की बेटी हुई धोखाधड़ी का शिकार, ठग ने कॉल कर बोला…तुम्हारे मामाजी संकट में है, तुरंत रुपये फोन पे करो और फिर ठगा गई 84 हजार
भीलवाड़ा पुलिस निरीक्षक और मांडल थाना प्रभारी की बेटी को एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने यह कहकर कि तुम्हारे मामाजी संकट में हैं, तुरंत रुपये फोन पे करो। इस कॉल पर उसने 84 हजार रुपये अपने और मां के बैंक खातों से ठग के खाते में डाल दिये। धोखाधड़ी की शिकार सीआई की बेटी ने अब मांडल थाने में केस दर्ज करवाया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अंसल सिटी, आरजिया निवासी और मांडल थाना प्रभारी लक्ष्मणराम विश्नौई की बेटी नव्या ने मांडल थाने में रिपोर्ट दी कि वह, अपने माता-पिता के साथ अंशल सिटी में रह रही है। 19 सितंबर को शाम 6.30 बजे उसके मोबाइल पर कॉल आया । कॉल करने वाले ने नव्या से कहा कि आपके मामाजी संकट में है । आप तुरन्त मेरे उक्त मोबाईल नम्बर पर रुपये फोन पे करो । इस पर नव्या ने अपने मोबाइल से खाते से मोबाईल नम्बर से दो बार उक्त मोबाईल नम्बर पर 8000 व 4000 रुपये फोन पे किये। इसके बाद नव्या ने अपनी माता गरिमा विश्नोई के खाते से उनके मोबाईल नम्बर से तीन बार 24-24 हजार रुपये फोन पे से उक्त नम्बर पर रुपये ट्रांसफर किये। नव्या ने रिपोर्ट में बताया कि इस प्रकार उक्त मोबाईल धारक ने परिवादिया नव्या को झूठ बोलकर धोखाधडी कर 84000 रुपये हडप कर लिये। नव्या की इस रिपोर्ट पर मांडल पुलिस ने अपराध धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया। इसकी जांच मांडल चौकी प्रभारी एएसआई चिराग अली को सौंपी है।
2023-09-21