अब परिणीति-राघव की रॉयल वेडिंग का गवाह बनेगा उदयपुर
उदयपुर
लेकसिटी उदयपुर फेमस बॉलीवुड हस्तियों से लेकर देश-दुनिया के बड़े उद्योगपति परिवारों की शादियों का कई बार गवाह बना है।
लेकसिटी उदयपुर फेमस बॉलीवुड हस्तियों से लेकर देश-दुनिया के बड़े उद्योगपति परिवारों की शादियों का कई बार गवाह बना है। ऐतिहासिक नजारे और झीलों की सुंदरता के कारण उदयपुर रॉयल वेडिंग के लिए देश का प्रमुख डेस्टिनेशन बन गया है।
डेस्टिनेशन वेडिंग के रूप में सबसे पहले उदयपुर 2004 में चर्चा में आया। फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन और फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी ने पिछोला झील के बीच बने जगमंदिर पैलेस में शादी रचाई थी। इसके बाद तो मानो उदयपुर में रॉयल वेडिंग का सिलसिला शुरू हुआ। अंबानी-हिंदुजा से लेकर बड़े औद्योगिक घरानों की शादियां यहां हुईं।
अब 24 सितंबर को अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा यहां लीला पैलेस में फेरे लेंगे। 23 सितंबर को सुबह 10 बजे से चूड़ा सेरेमनी के साथ शादी की रस्में बेस्ट वेडिंग होटल होटल ‘द लीला पैलेस’ में शुरू हो जाएंगी। बताया जा रहा है कि राघव 24 सितंबर को मेवाड़ी शैली में सुसज्जित बोट में बारात लेकर परिणीति को लेने पहुंचेंगे। बारात में 100 से ज्यादा मेहमान शामिल होंगे। इस रॉयल शादी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान सहित बॉलीवुड की कई हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।