जोधपुर। ओल्ड कैंपस के सामने स्थित श्री सिद्धी विनायक गणेश मंदिर परिसर में गणेश महोत्सव श्रद्धापूर्वक और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान भक्ति संध्या का आयोजन किया गया।
मंदिर सेवक उमेश वैष्णव ने बताया कि मंदिर को आकर्षक रोशनी व फूलमंडली से सजाया गया तथा देव प्रतिमाओं का मनोरम श्रृंगार किया गया। साथ ही मंदिर के वरिष्ठ पुजारी रामेश्वर प्रसाद वैष्णव के सान्निध्य में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान रात्रि में पं. विजय भारती महाराज और वरिष्ठ कलाकारों व श्रद्धालुओं की मेजबानी में भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें सोहम् भजन मंडली के वरिष्ठ भजन गायक चंद्रसिंह सहित त्रिलोक सिंह नगसा, राजु राजस्थानी, पंकज जांगिड़, विजय लौहार, अनामिका सिसोदिया, मंजू डागा, प्रियंका बोराणा, अर्जुन दाधिच, राकेश राठी, जादूगर तख्तसिंह और नीतेश आदि कलाकारों द्वारा मनमोहक भजनों की सरिता प्रवाहित की गई, जिन पर कृष्ण व सुदामा का स्वांग रचे ओमप्रकाश गहलोत व सवाई राम चौधरी के साथ उपस्थित सभी भक्त रातभर झूमते हुए भक्ति में सराबोर नजर आए। इस संगीतमय कार्यक्रम में ओर्गन पर श्यामलाल डांगी, ढोलक पर सुरेंद्र परिहार, तबले पर माधव परिहार और ओक्टोपेड पर कार्तिक ने संगत की और साउंड व्यवस्था नरेश पंवार व संपत ने संभाली।
2023-09-20