जोधपुर। कचहरी परिसर स्थित श्री विश्वकर्मा चेंबर में भगवान विश्वकर्मा का पूजन दिवस सर्वसमाज के अधिवक्ताओं द्वारा श्रद्धापूर्वक और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम संयोजक भारत भूषण शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी सर्वसमाज के अधिवक्ताओं जांगिड़, सोनार, लोहार, काष्ठ कला तथा माटी कला आदि जाति के अधिवक्ताओं ने भगवान श्री विश्वकर्मा की विधिवत पूजा अर्चना की। तत्पश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत जोशी एवं महासचिव गिरधर सिंह भाटी मुख्य अतिथि थे। जिनका साफा एवं दुपट्टा पहनाकर बहुमान किया गया।
इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा क्रियान्वित विश्वकर्मा योजना की उन्हें बधाई देते हुए उनका आभार प्रकट किया। इस दौरान रामदेव जांगिड़, दुर्गेश शर्मा, जसवंत सुथार, मोहन सुथार, सुबोध जांगिड़, मुकेश शर्मा, कर्मचारी समिति के अध्यक्ष रामदीन जांगिड़, डॉ. कमल जांगिड़, सुरेश कुलरिया, भारत सिंह गहलोत, ओमप्रकाश सोनी, स्वानंद जसमतिया, मोहम्मद महफूज, जहीर अब्बास, यासीन खान, उमेद अली मेहर, प्रेमसिंह पंवार, तेजाराम प्रजापत, रामचंद्र शर्मा, लक्ष्मीनारायण माथुर, सुमन किशोर माथुर सहित अनेक अधिवक्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
2023-09-20