बाड़मेर। बाड़मेर जिले के लंगेरा गांव मे 60 साल के बुजुर्ग व्यक्ति का शव संदिग्ध हालात में घर पर मिलने का मामला सामने आया है। घटना के समय घर पर मृतक का पुत्र और पुत्रवधु ही थे। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने एफएसएल, एमओबी टीम को बुलाया गया और मौके से सबूत जुटाए गए है। मृतक के भतीज का आरोप है कि जमीन व रुपए के विवाद को लेकर के बेटे व उसके पुत्रवधु ने हत्या कर दी है हालांकि पुलिस की टीम हर पहलू की बारिकी से जांच कर रही है। पुलिस ने शव को बाड़मेर जिला अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया है और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद ही हत्या के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा।
मृतक के जवाई गुणेशाराम व भतीज मदनलाल का आरोप है कि रात के समय मे दलाराम अपने मकान की छत पर सो रहा था। मृतक के बेटे व पुत्रवधु ने मिलकर मार दिया बाद मे छत से नीचे गिरा दिया। मृतक के शरीर पर चोट के निशान है। इससे संदेह है कि उनकी हत्या की है। घटना के बाद मृतक के बेटे व पुत्रवधु पूरी रात मृतक को घर पर लेकर बैठे रहे हॉस्पिटल भी नहीं लेकर गए और सुबह मृतक के जवाई को फोन कर बताया की पिता की मौत हो गई। बाड़मेर एसपी दिगंत आनंद, डीएसपी आनंद पुरोहित भी घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।
मृतक के भतीज मदनलाल ने बताया की 60 वर्षीय दलाराम पुत्र मानाराम निवासी लंगेरा के दो पुत्र है इसमें एक पुत्र साथ में रहता है और दूसरा पुत्र बाहर रहता है। इसके एक पुत्र राणाराम ने पिता की मर्जी के खिलाफ 2 साल पहले किसी अन्य जाति की लड़की से शादी कर ली थी। इसके बाद उसका पुत्र राणाराम (27) और पुत्रवधु उषा के मृतक को रुपए व जमीन के लिए परेशान करते थे। मृतक ने 24 अप्रैल को ग्रामीण थाने में बेटे व पुत्रवधु के खिलाफ मारपीट और रुपए चोरी करने की भी रिपोर्ट दी थी लेकिन इसमें दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था। उषा ने पहले भी दो जगह शादी कर रखी थी।
डीएसपी आनंद पुरोहित के मुताबिक मृतक के जवाई गुणेशाराम ने रिपोर्ट दी है इसमें मृतक के पुत्र और पुत्र वधु पर मारने का संदेह जताया है। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों पता चल पाएगा। वहीं मृतक के पुत्र व पुत्रवधु ने छत से गिरकर मौत होने की बात बताई है।