सांसद दुष्यंत सिंह के स्वागत के लिए उमड़े सैकडों कार्यकर्ता समर्थकों

Share:-

प्रवेश, स्वागत में उमड़ी भीड़,बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पुर्व सीएम राजे के विधान सभा क्षैत्र के गांव रायपुर में 6 घंटे देरी से रात्रि के 10 बजे किया

सांसद बोलें – 35 साल का पारिवारिक रिश्ता हैं उस पर खरा उतरने का करूंगा प्रयास
झालावाड़ सीएम राजे के विधान सभा क्षैत्र झालरापाटन के गांव रायपुर में नियत समय से लगभग 6 घंटे देरी से रात्रि के 10 बजे पहुंची. जैसे ही यात्रा पहुंची.
सांसद दुष्यंत सिंह के स्वागत के लिए सैकडों कार्यकर्ता समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी. जगह जगह सांसद दुष्यंत सिंह बार बार रथ से उतरे एवं समर्थकों ने उनका पुष्प मालाओं से स्वागत किया. पुर्व सीएम राजे के विधान सभा क्षैत्र झालरापाटन एवं अपने संसदीय क्षैत्र के लोगों के स्वागत को देख कर सांसद दुष्यंत सिंह बोलें आपने
जिस जोश और अपनेपन के साथ स्वागत किया वो मेरे लिये अनमोल है।आप लोगों का यही प्यार, आशीर्वाद और समर्थन हैं.यह 35 साल का पारिवारिक रिश्ता हैं उस पर खरा उतरने का करूंगा प्रयास. जल्दी ही माता श्री पुर्व सीएम राजे
आपके एवं परिवार के बीच उपस्थित होंगी.भाजपा के संकल्प रथ के साथ सांसद दुष्यंत सिंह,जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी,प्रधान सीता कुमारी भील,पुर्व आरपीएससी अध्यक्ष श्याम सुन्दर शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय जैन,दिनेश करावन सहित सभी परिवर्तन यात्रा में शामिल थे. भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक दुबे, योगेंद्र जोशी भी साथ चल रहे थे.
रायपुर गांव में रायपुर,सुनेल, पिड़ावा तहसील के दर्जनों गांवों के हजारों लोंगों की भीड़ सुबह से ही रायपुर पहुंच गई.
इन्होंने किया स्वागत:-
प्रधान सीता कुमारी भील, बीजेपी जिला मंत्री निर्मल,शर्मा, जीवंधर जैन, कमल कासलीवाल,सरपंच प्रतिनिधि लाल सिंह खेड़ी,बीजेपी उपजिलाध्यक्ष नारायण सिंह,उप प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन सिंह,सरपंच प्रतिनिधि मेहरबान सिंह, सरपंच ईश्वर सिंह ,सरपंच प्रतिनिधि हिम्मतगढ़ पटेल सत्यनारायण दांगी, सरपंच प्रतिनिधि बानोर बलराम दांगी, कनवाड़ी सरपंच रमेश भील, सरपंच ओंकार दांगी, सरपंच विष्णु राठौर,सरपंच दीवल खेड़ा कलावती बाई गुर्जर, मंडल अध्यक्ष अशोक दुबे, मंडल अध्यक्ष रमेश दांगी,हरिमोहन शर्मा, बालकिशन पाटीदार,सरपंच प्रतिनिधि पाटीदार, प्रकाश खपाटिया, पुर्व प्रधान रामकरण दांगी, पुर्व सरपंच सौदान सिंह, जनपद ओमप्रकाश पाटीदार, अध्यापक गोविन्द सिंह, अध्यक्ष प्रतिनिधि नगरपालिका पिड़ावा रामेश्वर पाटीदार, सरपंच हरिराम गोचर,सरपंच प्रतिनिधि
सुवास बबलु समेत सैंकड़ों की तादाद में कई जनप्रतिनिधियों , समर्थकों एवं नागरिकों द्वारा रायपुर में जगह लोकप्रिय सांसद दुष्यंत सिंह एवं यात्रा का भव्य स्वागत किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *