हरमाड़ा राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना इलाके में घर में घुसकर कुछ लोगों के साथ मारपीट करने और घर में पत्थर फेंकने का मामला सामने आया है। जिसमें कई लोग गंभीर रूप से चोटिल हुए वहीं घर में खड़े वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस संबंध में पीड़ित ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाया है पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया है वहीं कुछ लोगों को पुलिस हिरासत में भी ली है।जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि पीड़ित जुनैद खान ने मुकदमा दर्ज कराया है।और उसमें बताया है कि 17 सितंबर दोपहर करीब 12:30 बजे मेरा चाचा शहजात खान हमारे मकान के सामने खड़ा था हमारे मकान के सामने रहने वाले अरबाज और मेरे चाचा शहजाद, मेरे साथ शादाब, शोयब, समीर, शाकिरा के साथ इन लोगो ने घर में घुस के मारपीट कि और पत्थर फैके जिससे हम सभी के गहरी चोटे आई है। मारपीट के दोरान अरबाज, महराज, अनस, फरदिन, शकिल, फिरोज, छोटे खां, पप्पू व इनकी महिलाओ के द्वारा पत्थर फैक कर झगडा किया वहीं घर में खड़े हमारे वाहन पत्थरों से क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं अन्य घर मे रखे सामानों में भी तोड़फोड़ की इन लोगो ने हमारा रास्ता रोक कर जान से मारने की धमकी दी है। फिलहाल पुलिस इस पूरे प्रकरण में, कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
2023-09-20