पहाड़ी थाना इलाके के गांव कठोल में राजसमंद साइबर टीम ने दबिश देकर दो ठगों को दबोचने में बड़ी सफलता हासिल की है,थानाधिकारी पहाड़ी रामावतार मीणा ने बताया कि अश्लील चैट कर वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने को लेकर ब्लैकमेल करने के मामले में 8 लाख की ठगी के मामले में बुधवार को राजसमंद की साइबर टीम आरोपियों की लोकेशन के आधार पर पहाड़ी थाने पहुंची जहां पहाड़ी थानाधिकारी रामावतार मीणा ,स्पेशल टीम सहित राजसमंद की साइबर टीम ने गांव कठोल में दबिश देकर ऑनलाइन ठग रोबिन खान, हारिस पुत्र हाजर खान,निवासी कठोल को दबोचने में सफलता हासिल की है दोनो आरोपियों को पुलिस ने राजसमंद की साइबर टीम के हवाले कर दिया
2023-09-20