3,90,400 रुपए और 7 मोबाईल किए बरामद
फेसबुक के जरिए भेजते थे फ्रेंड रिक्वेस्ट, रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने पीआर वीडियो कॉल के जरिए बना लेते थे अश्लील वीडियो
फिर ब्लैकमेल कर ऐंठते थे रुपए
दौसा, 19 सितंबर (संतोष तिवाड़ी): मंडावर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्सोटॉर्शन के चार आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से 3,90400 रुपए, एटीएम व 7 मोबाइल बरामद किए हैं। ये आरोपी फेसबुक के जरिए लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते थे और जैसे ही फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सपेट होती थी तो उसे वीडियो कॉल करते थे। जिसके बाद वीडियो कॉल के जरिए अश्लील वीडियो बना लेते थे और इस अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेलिंग करते थे। आरोपियों के कब्जे से 390400 नकद बरामद हुए हैं साथ ही एटीएम व 7 मोबाइल भी बरामद किए हैं। पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं ताकि सेक्सोटॉर्शन वीडियो के जरिए होने वाली ठगी अन्य वारदातों का खुलासा हो सके।
पुलिस के अनुसार आरोपियों के द्वारा पीड़ितों को सेक्सोटॉर्शन वीडियो दिखाकर ठगी की जाती थी। पकड़े गए आरोपियों में पुलिस ने वसीम अकरम पुत्र नब्बी खा 22 निवासी नांगल मेव थाना मंडावर, आसिफ पुत्र इलियास 19 निवासी भाडोली थाना मालाखेड़ा, अलवर, शेकुल पुत्र अहमद खान 27 दुंदावल थाना नगर, व आरिफ पुत्र खुशी खा 27 निवासी मन्नाका थाना वैशाली नगर जिला अलवर को गिरफ्तार किया है।